जब राह मे कभी खाली माचिस का Box नज़र आता है,
और बचपन मे वो Lem in खेलना ध्यान आता है,
और तेरे नन्हे से हाथो मे समेटी हुई ,
अपनी सारी जीती हुए बाजी याद आती है.
और तेरी याद आती है.
तेज धूप से बचने की कोशिश करती हुई इन आँखो मे,
जब कभी अचानक Marbles की चमक पद जाती है,
तब रंग बिरंगे चमकीले Marbles से भारी Bottle को पकड़े हुए,
एक नन्ही सी लड़की की परछाई ध्यान आती है.
और तेरी याद आती है.
थोड़े से हाल समाचार बताना सुनाना,
और उसी मे पूरे दिन भर की बात कह जाना,
हर एक छोटी मोटी Secret, Desire, Crime तुझसे Share हो जाना
और अचानक किसी दिन Chocolate खाने की ज़िद मे
तेरा मुझे,ब्लॅकमेल करना याद आता है.
और तेरी याद आती है
इस बेरंग दुनिया मे जब कभी रंगो की बात होती है,
होली की हवा मे लाल, पीले ,हारे रंग उड़ते दिखाए पड़ते है,
और उन उड़ते रंगो के बीच छोटी सी बच्ची का
रंगो से रंगाधुँधला सा चेहरा नज़र आता है.
और तेरी याद आती है.............. (to be continued)
और बचपन मे वो Lem in खेलना ध्यान आता है,
और तेरे नन्हे से हाथो मे समेटी हुई ,
अपनी सारी जीती हुए बाजी याद आती है.
और तेरी याद आती है.
तेज धूप से बचने की कोशिश करती हुई इन आँखो मे,
जब कभी अचानक Marbles की चमक पद जाती है,
तब रंग बिरंगे चमकीले Marbles से भारी Bottle को पकड़े हुए,
एक नन्ही सी लड़की की परछाई ध्यान आती है.
और तेरी याद आती है.
थोड़े से हाल समाचार बताना सुनाना,
और उसी मे पूरे दिन भर की बात कह जाना,
हर एक छोटी मोटी Secret, Desire, Crime तुझसे Share हो जाना
और अचानक किसी दिन Chocolate खाने की ज़िद मे
तेरा मुझे,ब्लॅकमेल करना याद आता है.
और तेरी याद आती है
इस बेरंग दुनिया मे जब कभी रंगो की बात होती है,
होली की हवा मे लाल, पीले ,हारे रंग उड़ते दिखाए पड़ते है,
और उन उड़ते रंगो के बीच छोटी सी बच्ची का
रंगो से रंगाधुँधला सा चेहरा नज़र आता है.
और तेरी याद आती है.............. (to be continued)